पेड़ तथा पौधों में परिवहन के लिये दो तरह के ऊतक होते हैं: ये हैं ज़ाइलम तथा फ्लोएम , ये दोनों ऊतक मिलकर पौधों में विभिन्न पदार्थों को जड़ (Root) से विभिन्न भागों तक तथा पत्तियों से जहाँ पर पौधों द्वारा भोजन तैयार किया जाता है, से पोषक तत्वों को विभिन्न भागों तक पहुँचाते हैं|