वैश्विक महामारी बनकर उभरे कोरोना वायरस से पीड़ित भारत में भी लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश भर में इस वायरस के करीब 14 हजार 821 नये मामले सामने आए हैं। इस घातक वायरस का बढ़ता प्रकोप सरकार, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम जनता के लिए भी परेशानी का सबब बन रहा है। सख्त लॉकडाउन के बाद भी भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 लाख 25 हजार पार कर चुकी है। इस बीच, एक्सपर्ट्स का मानना है कि बारिश के मौसम में इस घातक वायरस से संक्रमण का खतरा अधिक है।