निम्नलिखित वाक्यों से संज्ञा शब्द ढूँढकर भेद सहित लिखो:
१. डॉक्टर साहब आ रहे है ।
उत्तर: डॉक्टर (व्यक्ति वाचक संज्ञा)
OTHER NOTES:-संज्ञा:-किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा भाव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा है।
✿ संज्ञा के तीन भेद है।
किसी विशेष प्राणी, वस्तु, स्थान आदि के नाम का बोध कराने वाले संज्ञा शब्दों को व्यक्तिवचक संज्ञा कहते है।
जैसे: मेघालय, विवेक, चेरापूंजी, विराट, आदि सब व्यक्ति वाचक संज्ञा कहलाते है ।
जातिवाचक संज्ञा:-जो शब्द किसी प्राणी, वस्तु, स्थान आदि का संपूर्ण जाति का बोध कराते है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहलाते है।
जैसे:- मित्र, घर, पार्क, फुटबॉल, माँ, पिताजी, आदि को जाति वाचक संज्ञा कहलाते है
भाववाचक संज्ञा:-किसी गुण, दोष, अवस्था, में जे भाव आदि को बोध कराने वाले शब्द को भाववाचक संज्ञा कहलाते है। जतिवाचक संज्ञाएँ सामान्यतः महसूस की जाती हैं और अगणनीय ( गिना न जा सके ) होती है । इनका प्रयोग एकवचन में होता है।
जैसे:- ईमानदार, दुख, गुस्सा, सच्चाई, लाभ-हानि, आदि को भाववाचक संज्ञा कहलाते है।
HOPE THIS ANSWER WILL HELP YOU