बारहवें दिन कौरवों की योजना को अर्जुन विफल कर देते हैं. युधिष्ठिर को बंदी बनाने के लिए शकुनि और दुर्योधन रणनीति बनाते हैं. लेकिन अर्जुन समय पर पहुंचकर युधिष्ठिर को बंदी बनने से बचा लेते हैं. इस दिन दुर्योधन राजा भगदत्त को अर्जुन से युद्ध करने के लिए भेजता है.