बच्चों का जमीन पर लेट कर मिट्टी चाटना, दीवार का प्लास्टर खाना, कोयला, चॉक, माचिस की तीलियां, घड़े या जहां भी मिट्टी दिखे, बस उसे खाने को लालायित हो जाना…। यह बच्चों में एक आम समस्या है। ऐसी आदत को चिकित्सा विज्ञान की भाषा में जियोफेगिया कहते हैं। यह पाइका रोग से संबंधित है। पाइका से केवल बच्चे ही नहीं, बड़े भी ग्रस्त होते हैं। खासकर कई महिलाओं को मिट्टी के घड़े का टुकड़ा, कुल्हड़, चॉक आदि छिप-छिप कर खाते देखा जाता है। यह दरअसल, एक रोग है।