Expert in study
alarm
Ask
Hindi
Laura Rodriguez Laura Rodriguez Feb 6, 2021

छोटा परिवार सुखी परिवार पर निबंध (minimum 2 paragraphs)​

answers: 1
Register to add an answer
The time for answering the question is over
Answer:

इन दिनों शहरों और महानगरों की ओर छोटे परिवारों का एक बड़ी मात्रा में प्रवास (पलायन) की बात आम हो गयी है। एक या दो बच्चों वाले कामकाजी माता-पिता इन दिनों एक आदर्श बने हुये है। नीचे दिये इस निबंध में मैने छोटे परिवार के अनेक पहलुओं पर चर्चा की है जिनकी तुलना मैने बड़े परिवारों के साथ भी इन निबंध में की है। मै आशा करता हूँ कि आप मेरे इन निबंध को पढ़कर पसंद करेंगे।

एक छोटे परिवार में माता-पिता और अधिकतम दो बच्चे होते है। अपने छोटे आकार के कारण इसे एक परमाणु परिवार भी कहा जाता है। छोटे परिवार में रहना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इन परिवारों में संसाधनों का एक बेहतर प्रबंध होता है। आईये जानते है की एक छोटा परिवार क्यों अच्छा होता है और एक छोटे परिवार का मानदंड क्या है:

एक छोटे परिवार में रहना अच्छा होता है क्योंकि इनमें अपने परिवार के सदस्यों की औसत संसाधनों की आवश्यकता होती है और इन आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से पूरा किया जाता है। परिवार के कम सदस्यों के साथ ऐसे परिवारों में खर्चे कम और बचत अधिक होते है जो कि परिवार के अर्थिक खर्चे को स्थिर बनाता है।

एक बड़े परिवार की तुलना में एक छोटा परिवार अपने बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, और मनोरंजन का बेहतर तरीके से देखरेख कर सकता है। छोटे परिवार के बच्चे एक अच्छे स्कूल में जाकर अपनी बेहतर शिक्षा को प्राप्त करते है और त्योहारों और अन्य अवसरों का भरपूर आनंद ले सकते है।

480
Agann Agann
Feb 6, 2021
For answers need to register.
Contacts
mail@expertinstudy.com
Feedback
Expert in study
About us
For new users
For new experts
Terms and Conditions